हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
प्रोषितपतिका
- शब्दभेद : संज्ञा
प्रोषितपतिका का हिंदी अर्थ
- पति के विदेश जाने से दुःखित स्त्री । प्रवत्स्यत्प्रेयसी । वह नायिका जो अपने पति के परदेश में होने के कारण दुखी हो । विदेश गए हुए व्यक्ति की शोकातुर स्त्री या प्रेमिका ।विशेष—साहित्य में इसके मुग्धा, मध्या, स्वकीया, परकीया आदि अनेक भेद माने गए हैं ।