हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
प्रमाण
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
प्रमाण का हिंदी अर्थ
- वह कारण या मुख्य हेतु जिससे ज्ञान हो , वह बात जिससे किसी दूसरी बात का यथार्थ ज्ञान हो , वह बात जिससे कोई दूसरी बात सिद्ध हो , सबूत
- एक अलंकार जिसमें आठ प्रमाणों में से किसी एक का कथन होता है , जैसे अनुमान का उदाहरण—घन गर्जन दामिनि दमक धुरवागन धावंत , आयो बरषा काल अब ह्वै है बिरहिनि अंत
- सत्यता , सचाई