हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
प्राणधन
- शब्दभेद : संज्ञा
प्राणधन का हिंदी अर्थ
- वह जो हृदय का सर्वस्व हो । अत्यंत प्रिय व्यक्ति । प्यारा । उ॰—नंदजू के बारे कन्हैया छाड़ि दे मथनियाँ । बार बार कहे मात यशोमति रनियाँ । नेक रहौ माखन देउँ मेरे प्राणघनियाँ । आरि जिन करौ बलि जाउँ हो निधनी के धनियाँ । —सूर (शब्द॰) ।