हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पिंडी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
पिंडी का हिंदी अर्थ
- ठोस या गीली वस्तु का छोटा गोल मटोल टुकटा , छोटा डेला या लोंदा , लुगदी , जैसे, आटे की पिंडी, तंबाकु की पिंडी , क्रि॰ प्र॰—बाँधना
- गीली या भुरभुरी वस्तु का मुट्ठी में दबाकर बाँधा हुआ लंबोतरा टुकड़ा , जैसे, खाँड़ की पिंडी, गुड़ की पिंडी
- चक्रनेभि , पिंडिका