हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
फूंकना
फूंकना का हिंदी अर्थ
- मुंह का विवर समेटकर वेग के साथ हवा छोड़ना। होठों को चारों ओर से दबाकर झोंक से हवा निकालना। जैसे-यह बाजा फूंकने से बजता है। संयो॰ क्रि०-देना। मुहा०-फूंक फूंककर चलना या पैर रखना बहुत ही सतर्क तथा सावधान रहकर आगे बढ़ना।
- शंख, बांसुरी आदि मुंह से बजाये जानेवाले बाजों को फूंककर बजाना। जैसे-शंख फंकना।