हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
फूहड़
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण
फूहड़ का हिंदी अर्थ
- जिसकी चालढ़ाल बेढंगी हो, जिसका ढंग भद्दा हो, जो किसी कार्य को सुचारू रूप से न कर सके, जिसे कुछ करने का ढंग न हो, बेशऊर, (इस शब्द का प्रयोग अधिकतर स्त्रियों के लिये होता है, )
- जो देखने में बेंढंगा लगे, भद्दा
- उजड्ड एवं गॅवार ; निकम्मा व्यक्ति ; बेढंगा