हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पेचकश
- स्रोत : फ़ारसी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
पेचकश का हिंदी अर्थ
- बढ़इयों और लोहारों आदि का वह औज़ार जिससे वे लोग पेच (स्क्रू) जड़ते अथवा निकालते हैं
- लोहे का बना हुआ वह घुमावदार पेंच जिसकी सहायता से बोतल का काग निकाला जाता है
- पेच कसने एवं खोलने का उपकरण