हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पवाड़ा
पवाड़ा का हिंदी अर्थ
- मराठी भाषा का एक प्रसिद्ध लोक छंद जिसमें प्रायः किसी बहुत बड़े या वीर पुरुष की कीति, गुण, पराक्रम आदि का प्रशंसात्मक वर्णन होता था।
- मध्य-युगीन राजस्थान में वह लोककाव्य जिसे परवर्ती चारणों ने विरुदावली शैली के समस्त तत्त्वों से युक्त करके प्रचलित किया था और जो प्रायः लोकगीत के रूप में गाया जाता था। ब्रज में इसी को ‘ पमारा ' और मालवे में ' पँवारा ' कहते हैं।