हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पट्टी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
पट्टी का हिंदी अर्थ
- लकड़ी की वह लंबोतरी, चौरस और चिपटी पटरी जिसपर प्राचीन काल में विद्यार्थियों को पाठ दिया जाता था और अब आरंभिक छात्रों को लिखना सिखाया जाता है , पाटी , पटिया , तख्ती
- घोड़े की वह दौड़ जिसने वह बहुत दूर तक सीधा दौड़ता चला जाय, लंबी और सीधी सरपट, जैसे,—घोड़े को पट्टी दो
- पाठ , सबक , जैसे,—मैने यह पट्ट नहीं पढ़ी है , क्रि॰ प्र॰— पढ़ना , —पढ़ाना