हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पटना
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
पटना का हिंदी अर्थ
- किसी गड्ढे या नीचे स्थान का भरकर आस पास की सतह के बराबर हो जाना, समतल होना, जैसे,—वह झील अब बिलकुल पट गई है
- किसी स्थान में किसी वस्तु की इतनी आधिकता होना कि उससे शून्य स्थान न दिखाई पड़े, परिपूर्ण होना, जैसे,—रणभूमि मुर्दों से पट गई
- मकान, कुएँ आदि कि ऊपर कच्ची या पक्की छत बनाना