हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पटेवा
- शब्दभेद : संज्ञा
पटेवा का हिंदी अर्थ
- 'पटवा' । उ॰—मोराहिरे अँगना पाकड़ी सुनु बालहिया । पटेवा आउस बास परम हरि बाल- हिया । पटेवा भइया हीत नीत सुन बालहिआ । चोलरि एक बिनि देहि परम हरी बालहिआ ।—विद्यापति, पृ॰ १५४ ।विशेष—इस उदाहरण से ज्ञात होता है कि गहना गूँथने के साथ ये लोग वस्त्र (रेशमी) बुनने का व्यवसाय भी करते थे ।