Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

परिचय

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

परिचय का हिंदी अर्थ

  • किसी विषय या वस्तु के संबंध की प्राप्त की हुई अथवा मिली हुई जानकारी , ज्ञान , अभिज्ञता , विशेष जानकारी , किसी व्यक्ति के नाम, धन, गुण तथा कार्य आदि से संबंध रखने वाली बातें; पहचान; (इंट्रोडक्शन), जैसे,—थोड़े दिनों से मुझे भी उनके स्वभाव का परिचय हो गया है
  • प्रमाण , लक्षण , जैसे,— उस पद पर थोड़े ही दिनों तक रहकर उन्होंने अपनी योग्यता का अच्छा परिचय दिया था
  • किसी व्यक्ति के नामधाम या गुणकर्म आदि के संबंध की जानकारी , जैसे,—मुझे आपका परिचय नहीं मिला , क्रि॰ प्र॰—कराना , —देना , —दिलाना , —पाना , — मिलना , —होना

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'परिचय' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।