हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पैजनियां
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
पैजनियां का हिंदी अर्थ
- जनी
- बच्चों को पहिनाये जाने वाले हल्के बजन के पैजना जिसमें प्राय: कंकड़ आदि डाल दिये जाते हैं ताकि बच्चों के चलते समय वे बजें
- पैर में पहनने का गहना पायल, सग्गड़ या बैल गाड़ी के पहिये के आगे की ओर की वह टेढ़ी लकड़ी जिसके छेद में पहिया या धुरा निकला रहता है