हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पहुंचा
पहुंचा का हिंदी अर्थ
- हाथ की कुहनी के नीचे और हथेली के बीच का भाग। कलाई। गट्टा। मणिबंध। मुहा०-(किसी का) पहुँचा पकड़ना = बलपूर्वक किसी को कोई काम करने के लिए उसे रोक रखने के लिए उसकी कलाई पकड़ना। जैसे वह तो राह-चलते लोगों से पहुंचा पकड़कर माँगने (या लड़ने) लगता है। कहा-उँगली पकड़ते, पहुँचा पकड़ना = किसी को जरा-सा अनुकूल या प्रसन्न देखकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए उसके पीछे पड़ जाना।
- टखने के कुछ ऊपर तथा पिंडली से कुछ नीचे का भाग।