हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पड़ाव
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : पुल्लिंग
पड़ाव का हिंदी अर्थ
- डेरा; शिविर; अस्थायी ठहरने का स्थान
- सेना अथवा किसी यात्रीदल के यात्रा के बीच में प्रायः रात बिताने के लिये कहीं ठहरने का भाव , यात्रीसमूह का यात्रा के बीच में अवस्थान , जैसे,—आज यहीं पड़ाव पड़ेगा , क्रि॰ प्र॰—डालना , —पड़ना
- वह स्थान जहाँ यात्री ठहरते हों , वह स्थान जो यात्रियों को ठहरने के लिये निर्दिष्ट हो , चट्टी , टिकान , जैसे,—आज हम लोग अमुक पड़ाव पर विश्राम करेंगे