हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
ओट
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
ओट का हिंदी अर्थ
- रोक जिससे सामने की वस्तु दिखाई न पड़े या और कोई प्रभाव न डाल सके, विक्षेप जो दो वस्तुओं के बीच कोई तीसरी वस्तु आ जाने से होता है, व्यवधान, आड़, ओझल
- शरण, पनाह, रक्षा
- वह छोटी-सी दीवार जो प्रायः राजमहलों या बड़े ज़नाने मकानों के मुख्य द्वार के ठीक आगे, अंदर की ओर परदे के लिए बनी रहती है, छिपने की आड़, पर्दा, घूँघट की दीवार, ग़ुलामगर्दिश