हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नीलचक्र
- शब्दभेद : संज्ञा
नीलचक्र का हिंदी अर्थ
- १. जगन्नाथ जी के मंदिर के शिखर पर माना जानेवाला चक्र । २. एक दंडक वृत्त जो ३० अक्षरों का होता है और अशोक पुष्प मंजरी का एक भेद है । इसमें 'गुरु लघु' १५ बार क्रम से आते हैं । यथा,—जानि कै समै भुवाल राम राज साज साजि ता समै अकाज काज कैकई जु कीन ।