हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नौबत
- स्रोत : फ़ारसी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
नौबत का हिंदी अर्थ
- बारी , पारी , जैसे, नौबत का बुखार
- गति , दशा , हालत , जैसे,—घर चलो, देखो तुम्हारी क्या नौबत होती है , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- स्थिति में कोई परिवर्तन करनेवाली बातों का घटना , उपस्थित दशा , संयोग , जैसे— जैसे काम न करो जिससे भागने की नौबत आवे , क्रि॰ प्र॰— आना , — पहूंचना