Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

नंगा

नंगा का हिंदी अर्थ

  • (व्यक्ति) जिसने गोप्य अंग वस्त्र आदि के द्वारा न ढके हुए हों। जो कोई कपड़ा न पहने हो। दिगंबर। पद-नंगा उघाड़ा जिसके शरीर पर कोई वस्त्र न हो। विवस्त्र। अलिफ नंगा वैसा ही नंगा जैसा उर्दू या फारसी लिपि का अलिफ वर्ण होता है। मादरजाद-नंगा वैसा ही नंगा, जैसा शिशु अपनी माता के गर्भ से जन्म लेने के समय रहता है। बिलकुल नंगा।
  • (शरीर का कोई अंग) जिस पर कोई आच्छादन या आलंकारिक वस्तु न हो। जैसे-नंगा गला या हाथ (आभूषण-रहित), नंगा सिर (टोपी या पगड़ी से रहित)।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'नंगा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।