हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नाप
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
नाप का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु का विस्त���र जिसका निर्धारण इस प्रकार किया जाय कि वह एक निर्दिष्ट विस्तार का कितना गुना है , किसी वस्तु की लंबाई, चौड़ाई, ऊँचाई या गहराई जिसकी छोटाई बड़ाई (या न्युनता अधिकता ) का निश्चय किसी निर्दिष्ट लंबाई के साथ मिलाने से किया जाय , परिमाण , माप , जैसे,— यह धोती नाप मै पाँच गुण हैं
- विस्तार का निर्धारण , किसी वस्तु कौ लंबाई चौड़ाई आदि कितनी है इसको ठीक ठीक स्थिर करने के लिये की जानेवाली क्रिया , नापने का काम , जैसे,—जमीन की नाप हो रही है
- वह निर्दिष्ट लंबाई जिसे एक मानकर वस्तु का विस्तार कितना है, यह स्थिर किया जाता है , मान , जैसे,—यहाँ की नाप कुछ छोटी है इसी से कपड़ा घटा