हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मुसम्मात
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : विशेषण
मुसम्मात का हिंदी अर्थ
- मुसम्मा शब्द का स्त्रीलिंग रूप, नाम्नो, नामधारिणी
- एक शब्द जो स्त्रियों के नाम के पहले प्रायः सरकारी और अदालती कागज़ों में लगाया जाता है, नाम रखी हुई, स्त्रियों के नाम से पहले लगाया जानेवाला शब्द, जो प्रायः सरकारी और अदालती काग़ज़ों में लगाया जाता है, जैसे मुसम्मात ज़ैनब ने कहा, औरत, स्त्री, श्रीमती, नामघारिणी
- औरत