हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मुनादी
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
मुनादी का हिंदी अर्थ
- किसी बात को वह घोषणा जो कोई मनुष्य डुग्गा या ढाल आदि पीटता हुआ सारे शहर में करता फिरे, ढिंढारा, ड़ुग्गी, क्रि॰ प्र॰—करना, —पिटना, —फिरना, —फेरना, —होना
- डुग्गी या ढोल पीटकर दी गई आम सूचना; राज्यादेश आदि का डुग्गी पीट कर किया गया एलान, ढिंढोरा
- ढोल पीटकर किसी बात की घोषणा करना