हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मोरंग
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
मोरंग का हिंदी अर्थ
- नेपाल देश का पूर्वी भाग जो कौशिकी नदी के पूर्व पड़ता है
- दूर का स्थान; इस नाम का एक स्थान नैपाल में है; जो बड़ा अस्वास्थ्यकर है; दूरी के अर्थ में मुलतान भी आता है; नै० काल ले बिरसे मोरङ झरनू, यदि मृत्यु तुम्हें भूल जाय तो मोरङ चले जाओ
- नेपाल की तराई के पूर्व का देश