हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मौर
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
मौर का हिंदी अर्थ
- एक प्रकार का शिरोभूषण जो ताड़पत्र या खुखड़ी आदि का बनाया जाता है, विवाह में वर इसे अपने सिर पर पहनता है
- गरदन का पिछला भाग जो सरि के नीचे पड़ता है, गरदन
- छोटे-छोटे फूलों या कलियों से गुथी हुई लंबी लटोंवाला धौद, मंजरी, बौर, जैसे- आम का मौर, पयार का मौर, अशोक का मौर