Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

मैल

  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

मैल का हिंदी अर्थ

  • गर्द, धूल, किट्ट आदि जिसके पड़ने या जमने से किसी वस्तु की शोभा या चमक नष्ट हो जाती है , मलिन करलेवाली वस्तु , मल , गंदगी , जैसे,—(क) घड़ी के पुरजों में बहुत मैल जम गई हैं , (ख) आँख या कान आदि में मैल न जमने देनी चाहिए
  • दोष , विकार , जैसे—मन मैल मिटे, तन तेज बढे,करे भंग अंग को मोटा , (गीता)
  • किसी चीज़ में से निकलने वाली या उस पर जमी हुई गर्द या धूल

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'मैल' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।