Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

महीन

  • शब्दभेद : विशेषण

महीन का हिंदी अर्थ

  • जिसकी मोटाई मा घेरा बहुत ही कम हो , 'मोटा' का उल्टा , पतला , सूक्ष्म , जैसे, महीन नागा, महीन तार, महीन सुई, आदि
  • जिसके दोनों ओर के तलों के वीच बहुत कम अतर हो , जो बहुत कम मोटा हो , बारीक , झीना , पतला , जैसै, महीन कपड़ा, महीन कागज, महीन छाल
  • जो बहुत कम या ऊचा या तेज न हो , कोमल , धीमा , मंद

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'महीन' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।