हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
लेखा
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
लेखा का हिंदी अर्थ
- गणना , गिनती , हिसाब किताब , जैसे,—(क) आमदनी और खर्च का लेखा लगा लो , (ख) इसका लेखा लगाओ कि वह आठ कोस रोज चलकर वहाँ कितने दिनों में पहुँचेगा
- ठीक ठीक अंदाज , कूत , क्रि॰ प्र॰—लगाना
- रुपए पैसे या और किसी वस्तु की गिनती आदि का ठीक ठीक लिखा हुआ व्योरा , आय व्यय आदि का विवरण , जैसे,— तुम अपना लेखा पेश करो; रुपया चुका दिया जाय