हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
लल्लू
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
लल्लू का हिंदी अर्थ
- हिंदी गद्य के आरंभिक लेखकों में प्रमुख लेखक, इनका समय सन् १८२० से १८८५ तक है, हिंदी गद्य में प्रेमसागर, बैताल पचीसी, माधवविलास, सिंहासन बतीसी आदि इनकी रचनाएँ है
- छोटा प्यारा बच्चा
- प्रिय, प्यारा; स्नेह पात्र, दे. 'लला'