हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
कोतवाल
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
कोतवाल का हिंदी अर्थ
- पुलिस का एक प्रधान कर्मच्री जो किसी जिले के प्रधान नगर में रहता है और जिसके अधीन कई थाने और थानेदार होते हैं, इसपर नगर की शांतिरक्षा का भार रहता है, डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस
- बह कार्यकर्ता जिसका काम पंडितों की सभा या पंचायतवाली विरादरी अथवा साधुओं के अखाड़े की बैठक, भोज आदि का निमंत्रण दैना और उनका ऊपरी प्रबंध करना हो
- पुलिस का अफ़सर जो एक नगर की शांति का उत्तरदायी होता है