हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
कोइल
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
कोइल का हिंदी अर्थ
- १, गोल छेददार लकड़ी जो मक्खन निकालने के समय दूध के मटके या मेहँड़े के मुँह पर रखी जाती है और जिसके छेद में मथानी, इसलिये डाल दी जाती है कि जिसमें वह सीधी घुमे और उससे मटका न फूटे
- करघे में की वह लकड़ी जो ढरकी के बगल में लगी रहती है, —(जुलाहा)
- देखिए : 'कोइलारी'