Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

किस्मत

  • स्रोत : अरबी
  • शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग

किस्मत का हिंदी अर्थ

  • प्रारब्ध , भाग्य , नसीब , करम , तकदीर
  • —किस्मत आजमाना=भाग्य की परीक्षा करना , किसौ कार्य को हाथ में लेकर देखना, कि उसमें सफलता होती है या नहीं
  • —किस्मतवाला = भाग्यवान् , बड़े भाग्यवाला , किस्मत का धनी = जिसका भाग्य प्रबल हो , भाग्यवान् , किस्मत् का हेठा = जिसका भाग्य मंद हो , अभागा , बदकिस्मत , किस्मत का फेर = भाग्य की प्रतिकूलता , किस्मत का लिखा = वह जो भाग्य में लिखा है , करमरेख

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'किस्मत' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।