हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
खुदा
खुदा का हिंदी अर्थ
- परमात्मा। परमेश्वर। मुहा०-खुदा-खुदा करके बहुत कठिनता से। बड़ी मुश्किल से। खुदा लगती कहना = ऐसी ठीक और सच्ची बात कहना, जिससे ईश्वर प्रसन्न हो। पद खुदा का घर-मसजिद। जिसमें ईश्वर का निवास माना जाता और उपासना की जाती है। खुदा की मार दैवी प्रकोप। खुदा-न ख्वास्ता ईश्वर न करे कि ऐसा हो। ' (अशुभ बातों के प्रसंग में) जैसे-खुदा-न-ख्वास्ता अगर आप बीमार पड़ जायँ तो ?