हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
खड़ा
- शब्दभेद : विशेषण
खड़ा का हिंदी अर्थ
- धरा— तल से समकोण पर स्थिति , सीधा ऊपर को गया हुआ , ऊपर को उठआ हुआ , जैसे, — खड़ी लकीर, खड़ा बाँस, झंडा खड़ा करना
- जो (प्राणी) पृथ्वी पर पैर रखकर टाँगों को सीधा करके अपने शरीर को ऊँचा किए हो , दडायमान जैसे, — इतना सुनते ही वह खड़ा हो गया और चलने लगा
- ठहरा हुआ , टिका हुआ , रूका हुआ , स्थिर , जैसे,—इस तरह यहाँ दीवार सब तक खड़ी रहेगी