हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
कतरी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
कतरी का हिंदी अर्थ
- कोल्हू का पाट जिसपर आदमी बैठकर बैलों को हाँकता है, कातर
- हाथ में पहनने का एक गहना, पीपल का बना हुआ एक प्रकार का गहना जो स्त्रियाँ हाथों में पहनती हैं
- लकड़ी का बना हुआ एक औजार जिससे राज कारनिस जमाते हैं, यह औजार एक फुट लंबा, तीन इँच चौड़ा और चौछाई इंच मोटा होता है