हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
करही
- शब्दभेद : संज्ञा
करही का हिंदी अर्थ
- वह दाना जो पीटने के बाद बाल में लगा रह जाता है । उ॰— कहुँ करही उबलत, सूखत, महजूम बनत कहूँ पर ।—प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ ३४ । २. शीशम की तरह का एक प्रकार का वृक्ष जिसके पत्ते शीशम के पत्तों से दूने बड़े होते हैं । इसकी लकड़ी बहुत भारी होती और प्रायः इमारत के काम में आती है ।