Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

कहाँ

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : क्रिया-विशेषण

कहाँ का हिंदी अर्थ

  • स्थान संबंध मे एक प्रश्नवाचक शब्द किस जगह? किस स्थान पर ? जैसे,—तुम कहाँ गए थे ?
  • कहाँ का = (१) बड़ी दूर दूर के , जैसे,—यह नदी नाव संयोग है, नहीं तो कहाँ के हम और कहाँ के तुम , (२) यह सब दूर हुआ , यह सब नहीं हो सकता , जैसे,—जब वे यहाँ आ जाते हैं तब फिर कहाँ का पढ़ना और कहाँ का लिखना , इस अर्थ में 'कहाँ का' के आगे मिलते जुलते अर्थवाले जोड़ के शब्द आते हैं, जैसे,— आना जाना, पढ़ना लिखना, नाच रंग) , कहाँ का कहाँ पहुँच जाना = ऐसी उन्नत दशा को प्राप्त कर लेना जिसकी कल्पना तक हो
  • कहाँ = इनमें बड़ा अंतर है

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'कहाँ' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।