हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
काँचा
- शब्दभेद : विशेषण
काँचा का हिंदी अर्थ
- १. कक्चा । अपक्व । २. अदृढ़ । दुर्बल । अस्थिर ।मुहा॰— काँचा मन = जो शुद्धता और भक्ति में ढढ़ न हो । उ॰ — जप माला, छापा तिलक सरै न एकौ काम । मन काँचे नाचे वृथा साँचे राँचे राम । — बिहारी ( शब्द॰) मन काँचा होना = जि छोटा होना । उत्सार और दृढ़ता न रहना । उ॰ — समय सुभाय नारि कर साँचा । संगल महँ भय मन अति काँचा । — तुलसी (शब्द॰) काँची मति या बुद्धि = अपरिपक्व बुद्धि । खोटी समझ । उ॰ — ठकुराइत गिरिधर जू की साँची । हरि चरणारविंद तजि लागत अनत कहुँ तिनकी मति काँची । सूरदास भगवंत भजत जे तिनकी लीक चहूँ युग खाँची ।— सूर (शब्द॰) ।