Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

काढना

  • शब्दभेद : सकर्मक क्रिया

काढना का हिंदी अर्थ

  • १. किसी वस्तु के भीतर से किसी वस्तु को बहार करना । निकालना । उ॰—(क) खनि पताल पानी तहँ काढा । छीर समुद्र निकसा हुत बाढा ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) मीन दीन जनु जल ते काढे ।—तुलसी (शब्द॰) । २. किसी आवरण को हटाकर कोई वस्तु प्रतक्ष्य करना । खोलकर दिखाना । जैसे,— दाँत काढना । ३. किसी वस्तु को किसी वस्तु से अलग करना । उ॰—तब मथि काढि लिए नवनीता ।—तुलसी (शब्द॰) । ४. लकडी, पत्थर, कपडे आदि पर बेल बूटे बनाना । उरेहना । चित्रि त्र करना । जैसे—बेल बूटा काढना, कसीदा काढना । उ॰—(क) पवँरिहि पँवरि सिंह गढि काढे । डरपहिं लोग देखि तहँ ठाढे ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) राम बदन बिलोकि मुनि ठाढा । मानहुँ चित्र माझि लिखि काढा । —तुलसी (शब्द॰) । ५. उधार लेना । ऋण लेना । जैसे , उनके पास तो रुपया तो था ही नहीं, कही से काढकर लाए हैं । उ॰—(ग) माताहिं पिताहिं उऋण भए नीके । गुरु ऋण रहा सोच बड जी के । सो जनु हमरे माथे काढा । दिन चलि गए ब्याज बहु बाढा । तुलसी (शब्द॰) । ६. कहाडे में से पकाकर निकालना । पकाना । छानना । जैसे,—पुरी काढना, जलेबी काढना । ७. दूध दुहना । जैसे,— गैया का दूध अभी काढा गया है ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'काढना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए