हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
जितो
- शब्दभेद : विशेषण
जितो का हिंदी अर्थ
- जितना (परिमाणसूचक) । उ॰— (क) बैठि सदा सतसंग ही में विष मानि विषय रस कीर्ति सदाहीं । त्यों पद्माकर झूठ जितो जग जानि सुज्ञानहि के अवगाहीं ।—पद्माकर (शब्द॰) । (ख) नख सिख सुंदरता अवलोकत, कह्यो न परत सुख होत जितो री ।—तुलसी (शब्द॰) ।विशेष—संख्या सूचित करने के लिये बहुवचन रूप 'जिते' का प्रयोग होता है ।