Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

जैसा

  • शब्दभेद : विशेषण

जैसा का हिंदी अर्थ

  • जिस प्रकार का , जिस रूप रंग, आकृति या गुण का , जैसे,— (क) जैसा देवता वैसी पूजा , (ख) जैसा राजा वैसी प्रजा , (ग) जैसा कपड़ा है वैसी सिलाई भी होनी चाहिए
  • जितना , जिस परिमाण का या मात्रा का , जिस कदर , ( इस अर्थ में केवल विशेषण के साथ प्रयुक्त होता है , ) जैसे,— जैसा अच्छा यह कपड़ा है, वैसा वह नहीं है
  • समान , सदृश , तुल्य , बराबर , जैसे,— उस जैसा आदमी ढूँढे न मिलेगा

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'जैसा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।