हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
जाल
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
जाल का हिंदी अर्थ
- किसी प्रकार के तार या सूत आदि का बहुत दूर दूर पर बुना हुआ पट जिसका व्यवहार मछलियों और चिड़ियों आदि को पकड़ने के लिये होता है
- एक में ओतप्रोत बुने या गुथे हुए बहुत से तारों या रेशों का समूह
- वह युक्ति जो किसी को फँसाने या वश में करने के लिये की जाय , जैसे,—तुम उनके जाल से नहीं बच सकते