हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
जादू
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
जादू का हिंदी अर्थ
- वह अदभुत और आश्चर्यजनक कृत्य जिसे लोग अलौकिक और आमानवी समझते हों , इंद्रजाल , तिलस्म
- वह अदभुत खेल या कृत्य जो दर्शकों की दृष्टि और बुद्धि को धोखा दे कर किया जाय , ताश, अँगूठी, घड़ी, छुरी और सिक्के आदि के तरह तरह के विलक्षण और बुद्धि को चकरानेवाले खेल इसी के अंतर्गत हैं , बाजीगरी का खेल
- हाथ की सफ़ाई; ऐसा काम या खेल जिसका रहस्य दर्शक न समझ कर आश्चर्यचकित हों; अलौकिक या अमानवीय समझा जाने वाला कार्य; बाज़ीगरी; नज़रबंदी; इंद्रजाल; (मैजिक)