हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
हेला
हेला का हिंदी अर्थ
- किसी जमी हुई चीज का कड़ा और ठोस छोटा टुकड़ा जिसका आकार या रूप नियमित न हो और जो हाथ में उठाया जा सके। जैसे-मिट्टी या पत्थर का ढेला, गुड़ या नमक का ढेला।
- अवध में होनेवाला एक तरह का धान। उदा०-मधुकर ढेलाजीरा सारी।-जायसी।