हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
हटना
हटना का हिंदी अर्थ
- अपने स्थान से खिसक या चलकर इधर उधर होना। एक जगह से सरकते हुए दूसरी जगह जाना। जैसे आग के पास से जरा हटकर बैठो। पद-हटना-बढ़ना = अपने स्थान से कुछ इधर-उधर होना या सरकना।
- जो काम या बात कोई कर रहा हो या जिसे करने का समय आया हो, उससे दूर होना, बचना या विमुख होना। मुंह मोड़ना। जैसे वह लड़ने-भिड़ने से नहीं हटता।