हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
गुल्लक
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
गुल्लक का हिंदी अर्थ
- वह संदूक या थैली जिसमें बिक्री द्वारा या और किसी प्रकार आई हुई रोजाना आमदनी रखी जाती हैं
- दुकानों पर बिक्री के पैसे डालने के लिये ढक्कनपर लम्बे छेद वाली पेटी, बच्चों का पैसे इकट्ठे करने का डिब्बा या मिट्टी का पात्र
- मिट्टी, टीन आदि का छोटा पात्र, डिब्बा; धन बचाकर जमा करने का पात्र