हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
गोमुखी
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
गोमुखी का हिंदी अर्थ
- ऊन आदि से बनी गाय के मुख जैसी एक थैली जिसमें हाथ रखकर जप करते समय माला फेरते हैं, जपमाली, जलगुथली
- गंगोत्री तीर्थ में गाय के मुख के समान वह स्थान जहाँ से गंगा का उद्गम होता है
- वास्तु कला की दृष्टि से भवन या घर का एक प्रकार जिसमें घर आगे सँकरा और पीछे चौड़ा होता है, शुभसूचक भवन