हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
घोटना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
घोटना का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु को दूसरी वस्तु पर इसलिये बार बार रगडना कि वह दूसरी वस्तु चिकनी और चमकीली हो जाय , जैसे,— कपडा घोटना, तख्ती घोटना, दीवार घोटना , कागज घोटना
- किसी वस्तु को बट्टे या और दूसरी वस्तु से इसलिये बार बार रगड़ना कि वह बहुत बारीक पिस जाय , रगड़ना , जैसे,—भाँग घोटना, सुरमा घोटना
- किसी पात्र में रखकर कई वस्तुओं को बट्टे आदि से रगड़कर परस्पर मिलाना , हल करना