हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
गफ
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण
गफ का हिंदी अर्थ
- घना , ठस , गाढ़ा , गझिन , 'झीना' का उलटा , विशेषयह शब्द ऐसी बुनावट के लिये प्रयुक्त हैता है, जिसके तागे घने अर्थात् परस्पर खूब मिले हों , जैसे,—वह कपड़ा गफ है , यह खाट गफ बुनी है
- सघन सूतवाला वस्त्र, मोटे सूत का कपड़ा
- ठस, घना (बुना हुआ) झीना का उल्टा (वृ०हि०/367) (4022)