हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
गंवाना
गंवाना का हिंदी अर्थ
- कोई चीज असावधानी, उपेक्षा, प्रमाद आदि के कारण व्यर्थ अपने पास से निकल जाने देना। भूल, मूर्खता आदि के कारण किसी उपयोगी या मल्यवान वस्त से वंचित होना। खोना। जैसे-(क) जूए या सट्टे में धन गँवाना। (ख) मेले में कपड़ा या छड़ी गँवाना।
- समय के सम्बन्ध में, व्यर्थ नष्ट करना या बिताना। जैसे-लड़कों का खेल-कूद में समय गँवाना।