हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
गला
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
गला का हिंदी अर्थ
- शरीर का वह अवयव जो सिर को धड़ से जोड़ता है , गरदन , कंठ
- गले का स्वर , कंठस्वर , जैसे—उसे भगवान ने अच्छा गला दिया है
- आँगरखे, कुरते आदि की काट में कपड़े का वह भाग जो गले पर पड़ता है , गरेबान , क्रि॰ प्र॰—काटना , —कता करना